गंभीर हालत में युवक हिसार के निजी अस्पताल में उपचाराधीन
हिसार, 18 जनवरी (हि.स.)। बरवाला थाना क्षेत्र के गांव बुगाना में खेत से घर
लौट रहे बाइक पर सवार एक युवक को अज्ञात युवकों ने गोली मारकर घायल कर दिया। सूचना
मिलते ही बरवाला पुलिस समेत अन्य टीमें मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल घायल
को हिसार के एक निजी अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुगाना गांव निवासी लगभग 21 वर्षीय अजय शनिवार को
अपनी बाइक पर खेत में गया हुआ था। लगभग 11 बजे पशुओं का चारा लेकर वो बाइक पर घर आ
रहा था। इसी दौरान रास्ते में झाड़ियों के पीछे छिपे अज्ञात युवकों ने पीछे से फायरिंग
कर दी, जिससे वह घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही घायल युवक के परिजन मौके पर पहुंचे
और उसे हिसार के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया। घटना की सूचना मिलने
पर बरवाला के डीएसपी, थाना प्रभारी, सीआईए हिसार व अन्य टीमें मौके पर जांच करने पहुंची।
अजय की कमर में एक गोली लगी है, वहीं गोली चलाने वाले आरोपी अज्ञात युवक वारदात को
अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर