30 लाख रुपये की प्रतिबन्धित खैर प्रजाति की लकड़ी बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

फर्जी कागजात के आधार पर किया जा रहा था लकड़ी का परिवहन
गाजियाबाद, 5 मार्च (हि.स.)। मसूरी पुलिस ने बुधवार को करीब 20 टन प्रतिबन्धित लकड़ी खैर प्रजाति के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। करीब 30 लाख रुपये की लकड़ी से लदा ट्रक बरामद किया गया है। यह लकड़ी हिमाचल प्रदेश की कत्था फ़ैक्टरी में ले जाई जा रही थी।
डीसीपी एसएन तिवारी ने बताया कि थाना मसूरी पुलिस ने दीपक तिवारी निवासी ग्राम बसई थाना बसई जिला दतिया मध्य प्रदेश तथा हरी सिंह परिहार निवासी ग्राम बसई थाना बसई जिला दतिया मध्य प्रदेश को एक ट्रक के साथ गिरफ्तार किया है।ट्रक में प्रतिबंधित खैर प्रजाति की करीब 20 टन लकड़ी लदी है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 30 लाख रुपये है। आरोपियों को ईस्टर्न पैरीफैरल अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना मसूरी पर धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/317(4)/61(2) बीएनएस तथा 41/42 भारतीय वन संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि जो लकड़ी ट्रक से बरामद हुई है ,यह खैर प्रजाति की प्रतिबन्धित लकड़ी है। बिना अनुमति इस लकड़ी को न ताे काटा जाता है न ही परिवहन किया जाता है । यह लकड़ी हम दोनों व देवेन्द्र सिंह सोलकी निवासी ग्राम ओरछा थाना ओरछा जिला निवाड़ी मध्य प्रदेश के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से चोरी छुपे ट्रक में लोड कर मध्य प्रदेश से हिमाचल प्रदेश के सागर कत्था फैक्ट्री लेकर जा रहे थे । यह ट्रक भी देवेन्द्र के नाम है तथा देवेन्द्र का समर ट्रान्सपोर्ट नाम से मध्य प्रदेश में एक ट्रान्सपोर्ट का काम है। जहाँ से हम लोग यह लकड़ी लेकर निकले थे । हम दोनों लोग पिछले 02 वर्ष से यह काम कर रहे हैं तथा हम दोनों को यह पूर्ण जानकारी थी कि यह लकड़ी प्रतिबन्धित है तथा इसके जो पेपर हमारे पास हैं ,वह फर्जी हैं । हमारे पास जो परिवहन का पास है वह भी वन विभाग द्वारा निर्गत नहीं किया गया है तथा उस पर एक ग्राम प्रधान की मोहर नाम अंकित है । देवेन्द्र सोलंकी ने हमसे कहा था कि चोरी छुपे इस लकड़ी का व्यापार करते हैं जिससे हमें अधिक आमदनी होगी । देवेन्द्र सोलंकी उपरोक्त पूर्व में भी मध्य प्रदेश में प्रतिबन्धित लकड़ी का व्यापार करने में जेल भी जा चुका है ।
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली