![](/Content/PostImages/671d32fc5633c551401275ceda95071f_108583548.jpg)
सोनीपत, 11 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत
जिले की क्राइम यूनिट सेक्टर-27 पुलिस टीम ने गांव पिपली में गोली मारकर हत्या करने
की घटना में संलिप्त 25 हजार रुपये के इनामी छठे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने करीब 14 साल बाद हत्यारोपी को पकड़ा है। अक्टूबर
2010 में इसने गोली मार कर हत्या कर दी थी।
एस्कॉर्ट
गार्ड इंचार्ज उप-निरीक्षक दयानंद ने थाना शहर सोनीपत में 19 अक्टूबर 2010 में शिकायत
दर्ज कराई थी। पुलिस टीम अम्बाला और करनाल से आरोपियों को लेकर सोनीपत अदालत में पेश
करने के लिए आई थी। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। जब पुलिस टीम आरोपी ओमप्रकाश
उर्फ प्रकाश फौजी को अदालत से बाहर ला रही थी, तभी दो हमलावरों ने हमला कर दिया। एक
ने पिस्तौल से फायर किया, जो मिस हो गया। दूसरे हमलावर ने पुलिस टीम को धक्का देकर
ओमप्रकाश पर गोली चला दी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। हमले में शामिल दो अन्य व्यक्ति
अदालत के मेन गेट के पास खड़े थे और आरोपियों को मारने के निर्देश दे रहे थे। पुलिस
टीम ने दो हमलावरों लक्ष्य उर्फ मोनू और राकेश उर्फ राका को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि दो आरोपी भाग गए थे।
पुलिस ने मामला दर्ज किया गया था।
जांच
टीम पहले ही इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी। अब, क्राइम यूनिट
सेक्टर-27 की टीम ने उप-निरीक्षक अनिल के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये
के इनामी छठे आरोपी विक्की को भी गिरफ्तार कर लिया है। विक्की लूट और अवैध शस्त्र मामलों
में भी संलिप्त रहा है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां आगे की
कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना