वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड 10 मार्च को जंतर मंतर पर करेगा प्रदर्शन
- Admin Admin
- Mar 01, 2025

नई दिल्ली, 1 मार्च (हि.स.)। ऑल इंडिया
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड आगामी 10 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर पर वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करने के लिए प्रदर्शन की तैयारी में जुट हुआ है।
बोर्ड के प्रवक्ता डॉ. सैयद कासिम रसूल इलियास ने जानकारी देते हुए बताया कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अन्य मुस्लिम एवं दीगर धार्मिक अल्पसंख्यक संगठनों के साथ मिलकर जोरदार विरोध प्रदर्शन की तैयारी में जुटा है।
उन्होंने बताया कि वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है और मंत्रीमंडल ने इस पर मुहर भी लगा दी है। अब सरकार इसे संसद में पेश करने जा रही है तो बोर्ड ने 10 मार्च को दिल्ली में संसद के सामने जंतर मंतर पर सरकार और राजनीतिक दलों को चेताने और अपना विरोध दर्ज करने के लिए यह विरोध प्रदर्शन आयोजित करने का फैसला किया है। इसके लिए बोर्ड का पूरा नेतृत्व, अन्य मुस्लिम संगठनों का केंद्रीय नेतृत्व व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को साथ लेकर इस धरना प्रदर्शन में पूरी ताकत से भाग लेने के लिए कमर कस रहा है।
बोर्ड ने सभी विपक्षी राजनीतिक दलों और समाजिक संगठनों से भी अपील की है कि वह भी इसमें शामिल हों और इस के खिलाफ अपना समर्थन दें।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहम्मद ओवैस
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मोहम्मद शहजाद