हिसार, 20 जनवरी (हि.स.)। शहर के दयानंद महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब व एनसीसी
आर्मी विंग (बॉयज) की ओर से हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के निर्देश पर जागरूकता
रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दयानंद महाविद्यालय के 75 वर्ष पूर्ण होने की
श्रृंखला में आयोजित किया।
स्टेट कंट्रोल रैली को दयानंद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह
ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए डॉ. विक्रमजीत
सिंह ने कहा कि एचआईवी एड्स समाज में एक बहुत ही भयानक समस्या है, इसके विषय में लोग
जागरुक नहीं है। एड्स के प्रति जागरूकता ही हमें इस खतरनाक बीमारी से बचा सकती है।
कोई भी बीमारी हो, हमें उसके कारणों को जानना चाहिए तथा बिना किसी भय व हिचक के हमें
डॉक्टरों से उसके विषय में चर्चा करनी चाहिए। रेड रिबन क्लब की प्रभारी डॉ. अर्चना
मलिक ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में एक जागरूकता आती है व बीमारी के प्रति
लोगों की भ्रांतियों का निवारण होता है, इसलिए आज इस रैली का आयोजन किया गया है। इस
अवसर पर एनसीसी ऑफिसर डॉ. हेमंत शर्मा, रेड रिबन क्लब के सदस्य डॉ. सुरेंद्र बिश्नोई,
डा. शर्मिला गुणपाल, डा. नीरू बाला, डा. छवि मंगला व शालू रानी भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर