
-500 से अधिक फ़ोन का पता लगाया गुवाहाटी, 15 अप्रैल (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल की मदद से खोए हुए मोबाइल फोन का पता लगाने और इसकी वापसी में उल्लेखनीय प्रगति की है। यात्री सुरक्षा बढ़ाने और मूल्यवान संपत्तियों की वापसी के लिए 20 अप्रैल, 2024 से 7 अप्रैल, 2025 के बीच किए गए ठोस कार्रवाई में महत्वपूर्ण परिणाम मिले हैं। इस अवधि के दौरान 528 मोबाइल फोन का सफलतापूर्वक पता लगाया गया। यह पहल सुरक्षा सुनिश्चित करने और त्वरित जन सेवा प्रदान करने में प्रौद्योगिकी की बढ़ती भूमिका को उजागर करती है।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया है कि इस अवधि के दौरान 528 मोबाइल फोन का सफलतापूर्वक पता लगाया गया। इनमें से 109 डिवाइस रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और संबंधित अधिकारियों के समन्वित प्रयासों से बरामद किए गए। बरामदगी के अलावा, मोबाइल फोन की चोरी या अवैध मालिकाना में शामिल 21 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। ये गिरफ्तारियां मोबाइल से संबंधित अपराधों को रोकने और गैरकानूनी रूप से पुनर्विक्रय नेटवर्क की रोकथाम में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बरामद किए गए मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को लौटा दिए गए, जो इस सिस्टम की प्रभावशीलता और जन सेवा के लिए पू. सी. रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
यात्रियों को रेल मदद के माध्यम से किसी भी खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन की रिपोर्ट करने के लिए पूसीरे प्रोत्साहित करता है। आरपीएफ यात्रियों के हितों की रक्षा और सुरक्षित यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के प्रति समर्पित है। निरंतर प्रयासों और जन सहयोग से, रेलवे का लक्ष्य अपने नेटवर्क में सुरक्षा और विश्वास को और अधिक बढ़ाना है।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय