नारनौल की बेटी कंचन बनी लेफ्टिनेंट, 36 बिरादरी ने पगड़ी पहनाकर किया सम्मान

नारनाैल, 11 मार्च (हि.स.)। जिले के गांव अकबरपुर की बेटी कंचन सहरावत ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर अपने गांव व जिले का नाम रोशन किया है। मात्र 24 साल की कंचन ने अपनी एनडीए की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सेना में लेफ्टिनेंट का पद ग्रहण कर लिया है। कंचन सहरावत मंगलवार को अपने पैतृक गांव पहुंची। ग्रामीणों ने खुुशी जाहिर करते हुए ढोल नगाड़ो व डीजे के साथ कंचन का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर 36 बिरादरी की तरफ से कंचन को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।

कंचन ने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं और उन्हें भी सेना में जाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से भी अनुरोध किया कि वे अपनी बेटियों का सहयोग करें ताकि वे सेना में जाकर देश की सेवा कर सकें। कंचन के दादा व पिता भी सेना में अफसर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हीं से प्रेरणा लेकर उसने सेना में भर्ती होने का फैसला लिया था और आज वह सेना में अफसर बनकर बहुत खुश है। कंचन सहरावत ने अप्रैल 2023 में यूपीएससी सीडीएस (प्रथम) की परीक्षा दी थी, जिसमें उन्होंने देशभर में तीसरा स्थान पाया था। इस मौके पर पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ. अभय सिंह, पूर्व चेयरमैन प्रवीण चौधरी, पूर्व चेयरमैन सत्यपाल दहिया, जाट समाज के प्रधान जोगिंदर, नांगल चौधरी गोशाला प्रधान कुलदीप जैलदार आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर