
नारनाैल, 17 मार्च (हि.स.)। भाजपा जिला कार्यालय नारनौल में सोमवार को पार्टी के जिला अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बैठक आयाेजित की गई। जिसमें युवा यतेंद्र राव को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में जिला प्रभारी शंकर धूपड़, सह जिला चुनाव प्रभारी भवनी सिंह व सुरेश पटीकरा आदि मौजूद रहे।
भाजपा के जिला प्रधान चुनाव को लेकर 44 लोगों ने जिला प्रधान के लिए आवेदन किया था। इनमें पार्टी के पूर्व जिला प्रधान राकेश शर्मा, यतेंद्र राव, देवेंद्र कौशिक, भारती सैनी, अमित मिश्रा, सुदर्शन बंसल, रमेश तंवर, किशन बोहरा, अमित पाली, कैलाश पाली, सरिता जांगिड़, कैलाश सैनी, राजेंद्र यादव, अरुण जांगड़ा, अर्चना ठाकुर, जोगेंद्र राजपूत, पवन खेरवाल व सुरेश चौधरी मुख्य चेहरे शामिल रहे। सभी उम्मीदवारों के द्वारा अपना नाम वापिस ले लेने के बाद सोमवार को पार्टी के जिला प्रभारी शंकर धूपड़ ने यतेंद्र राव के नाम की घोषणा की।
यतेंद्र राव एक शिक्षित युवा हैं तथा उन्होंने तीन विषयों में डिग्री की हुई है। यतेंद्र राव मूल रूप से महेंद्रगढ़ के डुलाना गांव के रहने वाले हैं तथा वर्तमान में अटेली में रह रहे हैं। यतेंद्र राव छात्र जीवन से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े हुए हैं। पार्टी में आने पर वे युवा मोर्चा के सदस्य रहे। वहीं प्रदेश कार्यकारिणी में भी सदस्य रहे हैं। यतेंद्र राव के जिलाध्यक्ष चुने जाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं सहित शहरवासियों ने यतेंद्र राव को शुभकामनाएं देते हुए मिठाई बांटी।
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला