पीएम गतिशक्ति के तहत एनपीजी ने सड़क, रेल सहित 8 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का मूल्यांकन किया
- Admin Admin
- Nov 18, 2024
नई दिल्ली, 18 नवंबर (हि.स.)। पीएम गतिशक्ति पहल के तहत नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप (एनपीजी) ने सड़क और रेल परियोजनाओं सहित आठ बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का मूल्यांकन किया है। इन परियोजनाओं से भारत के बुनियादी ढांचे के परिदृश्य में महत्वपूर्ण योगदान मिलने की उम्मीद है।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के अतिरिक्त सचिव राजीव सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप (एनपीजी) की 83वीं बैठक हुई, जिसमें देशभर में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का मूल्यांकन किया गया।
राजीव सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में रेलवे मंत्रालय (एमओआर) की साल परियोजनाओं और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) की एक परियोजना पर चर्चा की गई। बैठक में परियोजना प्रस्तावकों, भास्कराचार्य राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग एवं भूसूचना विज्ञान संस्थान (बीआईएसएजी-एन) के प्रतिनिधियों और संबंधित राज्यों के नोडल अधिकारियों ने भाग लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर