जीडीसी महानपुर की एनएसएस इकाई ने योग सत्र का आयोजन किया

कठुआ 28 अक्टूबर (हि.स.)। जीडीसी महानपुर की एनएसएस इकाई द्वारा एक योग सत्र आयोजित किया गया था। योग सत्र का मुख्य उद्देश्य शारीरिक और मानसिक कल्याण को बढ़ावा देना और उनके समग्र स्वास्थ्य को बढ़ाना था।

योग सत्र के दौरान सभी स्वयंसेवकों और संकाय सदस्यों ने विभिन्न आसन किए और साथ ही प्राणायाम का अभ्यास भी किया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ रुपाली जसरोटिया एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया था। यह सत्र प्रथम सेमेस्टर के नव नामांकित एनएसएस स्वयंसेवकों के लिए आयोजित किया गया। सत्र में 25 से अधिक एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इसके अलावा कॉलेज के संकाय सदस्यों ने भी सत्र में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। योग सत्र का संचालन डॉ. रूपाली जसरोटिया एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी द्वारा शीतल भडवाल (प्रथम सेमेस्टर) और नेहू शर्मा (प्रथम सेमेस्टर) के साथ किया गया। योग सत्र में भाग लेने वाले संकाय सदस्यों में डॉ. मोहिंदर नाथ शर्मा, डॉ. सुदेश कुमार, निशा, डॉ. जोगबिंदर सिंह सूदन, डॉ. सपना, डॉ. निशु, डॉ. योगराज, डॉ. अंजू बाला, डॉ. बबली और नमिता शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

   

सम्बंधित खबर