एनएसयूआई अनंतनाग एसडीएम कार्यालय डोरू के बाहर किया प्रदर्शन

जम्मू, 25 नवंबर (हि.स.)। एनएसयूआई अनंतनाग ने कुछ दिन पहले स्कूल बस स्टाफ की लापरवाही के कारण दुर्घटना में घायल हुए आईएमआई छात्र के परिवार के साथ आज अनंतनाग जिले के एसडीएम कार्यालय डुरू शाहाबाद के सामने विरोध प्रदर्शन किया और आईएमआई प्राइवेट स्कूल के चेयरमैन के खिलाफ तत्काल कार्रवाई और मुआवजे की मांग की क्योंकि पीड़ित छात्र श्रीनगर के पारस अस्पताल में भर्ती है। उसकी हालत ठीक नहीं है। हालांकि एसडीएम ने परवेज रहीम ने प्रदर्शनकारी परिवार को आश्वासन दिया कि वह एक दो दिन में मामले को सुलझा लेंगे। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल के प्रबंधन के खिलाफ जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर