केंद्रीय मंत्री नड्डा ने सीएम डॉ सरमा के साथ दरंग, कामरूप एवं शोणितपुर का किया दौरा

-दरंग सिविल अस्पताल में क्रिटिकल केयर ब्लॉक की आधारशिला रखी-एम्स गुवाहाटी का दौरा किया; सीएम ने केंद्रीय मंत्री से आईपीडी की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया

गुवाहाटी, 08 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के साथ आज दरंग जिले का दौरा किया, जिसे केंद्र के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत चुना गया है और जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं और कौशल एवं अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का जायजा लिया।

मंगलदै की अपनी यात्रा के दौरान, केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री की उपस्थिति में दरंग सिविल अस्पताल में 50 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक की आधारशिला रखी। क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण प्रधानमंत्री के आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना कार्यक्रम के तहत किया जाएगा। क्रिटिकल केयर सेंटर में आईसीयू और बाल चिकित्सा आईसीयू के अलावा अन्य उच्च स्तरीय सुविधाएं होंगी। इस यात्रा के दौरान जिला आयुक्त ने केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री को केंद्र के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत जिले द्वारा अपने लोगों के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों से अवगत कराया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने दरंग जिले के लोगों को क्रिटिकल केयर सेंटर पेश करने के लिए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र का निर्माण 23.75 करोड़ रुपये के वित्तीय परिव्यय के साथ किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य भर में ऐसे 28 क्रिटिकल केयर सेंटर स्थापित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दरंग जिला को विकास के लिए अभूतपूर्व प्रोत्साहन मिल रहा है। कौशल विश्वविद्यालय के अलावा, राज्य सरकार दरांग जिले में एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल स्थापित करने जा रही है। इसके अलावा, कनेक्टिविटी के संबंध में, एनएच 15 को बाइहाटा चरियाली से तेजपुर तक, पूरे खंड को चार लेन का बनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की उदारता दिखाई दे रही है क्योंकि नामरूप में ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन लिमिटेड को उर्वरकों के उत्पादन के लिए अपनी क्षमता विस्तार के साथ सशक्त बनाया जाएगा। एक बार पूरा होने के बाद यह कदम उर्वरक उत्पादन सुविधा के लिए हाथ में एक शॉट प्रदान करने की संभावना है।

इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अशोक सिंघल, विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केशव महंत, ऊर्जा मंत्री प्रशांत फुकन, आयुक्त एवं सचिव स्वास्थ्य शिक्षा एवं अनुसंधान सिद्धार्थ सिंह, सीईओ असम कैंसर केयर फाउंडेशन जय प्रकाश प्रसाद और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।

बाद में, मुख्यमंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ एम्स गुवाहाटी का दौरा किया और एक बैठक में भाग लिया, जहां केंद्रीय मंत्री ने एम्स के शैक्षणिक, बुनियादी ढांचे और संकाय शक्ति सहित सभी पहलुओं की समीक्षा की। डॉ. सरमा ने केंद्रीय मंत्री से एम्स, गुवाहाटी के इनपेशेंट विभाग की क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ इसकी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने का अनुरोध किया।

बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अशोक सिंघल, विधायक भावेश कलिता, दिगंत कलिता, एम्स के निदेशक प्रोफेसर अशोक पुराणिक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री डॉ. सरमा भी केंद्रीय मंत्री के साथ अमीनगांव इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन अकादमी गए और उन्हें अकादमी में स्थापित सुविधाओं के बारे में दिखाया जहां बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया से संबद्ध कोच प्रशिक्षणार्थियों को कोचिंग देते हैं।

अपने असम दौरे के पहले चरण में केंद्रीय मंत्री नड्डा शोणितपुर जिला मुख्यालय शहर तेजपुर में लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै क्षेत्रीय मानसिक स्वास्थ्य संस्थान (एलजीबीआरआईएमएच) में पुस्तकालय और सूचना केंद्र का उद्घाटन किया। केन्द्रीय मंत्री राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के साथ अस्पताल परिसर पहुंचे और लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै क्षेत्रीय मानसिक स्वास्थ्य संस्थान (एलजीबीआरआईएमएच) में स्थित एक पुस्तकालय और सूचना केंद्र का उद्घाटन किया। इस पुस्तकालय में अत्याधुनिक सुविधाओं से छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में शैक्षणिक विकास और शोध के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध होंगे। केंद्रीय मंत्री नड्डा ने एलजीबीआरआईएमएच के ‘बोर्ड ऑफ गवर्नर्स’ की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें संस्थान को मानसिक स्वास्थ्य शिक्षा और सेवाओं में मजबूती प्रदान करने की व्यापक योजनाओं पर चर्चा हुई। इस मौके पर राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अशोक सिंघल भी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा बुधवार को असम के कामरूप, तेजपुर और मंगलदै में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए कई परियोजनाओं का अवलोकन करने के साथ ही कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। नड्डा असम के दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार की रात गुवाहाटी पहुंचे थे। गुवाहाटी के कोईनाधरा स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद आज सुबह वह सड़क मार्ग से तेजपुर के लिए रवाना हुए। खराब मौसम के कारण सेना के हेलिकॉप्टर से तेजपुर जाने का कार्यक्रम उन्हें रद्द करना पड़ा।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर