मक्के की खेती की आड़ में पोस्ते की खेती, पुलिस ने किया नष्ट 

अलीपुरद्वार, 08 जनवरी (हि. स.)। मक्के की खेती की आड़ में चल रही थी अवैध पोस्ते (मादक पदार्थ) की फसल को बुधवार को पुलिस ने नष्ट कर दिया है। कालचीनी ब्लॉक के लताबाड़ी इलाके की घटना है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इलाके के एक निवासी ने चार बीघे से अधिक जमीन पट्टे पर लेकर उसमे मकई की खेती का रहा था। आरोप है कि मक्के की खेती की आड़ में पोस्ते की खेती की जा रही थी। जिसकी सूचना पर कालचीनी थाने की पुलिस ने अभियान चलाकर खेती की गई जमीन पर दो ट्रैक्टर लगाकर खेती की गई जमीन को पुलिस तरह नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई कालचीनी थाना ओसी गौरव हासदा और अन्य पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में की गयी। इसके अलावा पुलिस ने यह पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया कि क्या इलाके की अन्य जमीनों पर भी ऐसी कोई अवैध खेती चल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर