'तेरे मेरे सपने' थीम पर प्रारंभ हुआ विवाह पूर्व संवाद केंद्र
- Admin Admin
- Mar 08, 2025

बीकानेर, 8 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय महिला आयोग के निर्देशानुसार महिला अधिकारिता विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीबीएम अस्पताल स्थित सखी सेंटर में 'तेरे मेरे सपने' विवाह पूर्व संवाद केंद्र स्थापित किया।
बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने इस केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि संवाद केंद्र स्थापित करने का उद्देश्य विवाह पूर्व युवाओं को परामर्श देकर समझाइश करना है। उन्होंने कहा कि विवाह केवल रीति रिवाजों तक सीमित नहीं होता। यह आपसी समझ, विश्वास और संवाद पर आधारित होता है। 'तेरे मेरे सपने' युवाओं को आत्मविश्वास और स्पष्टता के साथ वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने के आवश्यक काउंसलिंग प्रदान करने का प्रयास करेगा। उन्होंने बताया कि अधिकांश शिकायतें घरेलू विवादों से संबंधित होती हैं। परिणामस्वरूप आपसी समझ और समझाइश के अभाव में घरेलू मामले कोर्ट तक पहुंच जाते हैं। उन्होंने कहा कि विवाह से पूर्व परामर्श देकर ऐसे मामलों को जड़ से खत्म किया जा सकता है।
महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया कि 'तेरे मेरे सपने' की थीम आधारित केंद्र के माध्यम से वैवाहिक जीवन से जुड़े भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक, सामाजिक पहलुओं पर मार्गदर्शन प्रदान कर, दाम्पत्य जीवन खुशहाल और संतुलित बनाया जा सकता है। ऐसे में घरेलू हिंसा जैसे मामले कम देखने को मिलेंगे।
परामर्शदाता सरिता गोदारा ने बताया गया कि संवाद केंद्र की काउंसलिंग सेवाएं नि: शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।
कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग के संरक्षण अधिकारी सतीश परिहार, जिला महिला सशक्तीकरण केंद्र जेंडर स्पेशलिस्ट पवन कुमार, सखी केंद्र प्रबंधक संतोष बारिया सहित सखी सेंटर, महिला अधिकारिता विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव