नमामि गंगे परियोजना के तहत लोहाघाट में गंगा संरक्षण व जागरूकता कार्यक्रम

नमामि गंगे के तहत आयोजित कार्यक्रम

चंपावत, 19 मार्च (हि.स.)। स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में नमामि गंगे व अर्थ गंगे परियोजना के अंतर्गत गंगा संरक्षण व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान बजरंगबली वार्ड में स्थित प्राचीन जल स्रोत रूक्मणी नौले की सफाई की गई।

महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्थानीय गाड, गधेरे, नौलों व प्राकृतिक जल स्रोतों को बचाने के लिए नारे लगाए और एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसके अलावा, बजरंगबली वार्ड में जागरूकता रैली निकाली गई और लोगों को जल संरक्षण व प्राचीन जलस्रोतों को बचाने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के अधिकार मित्र राजीव मुरारी ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति जागरुक करते हुए प्राधिकरण के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ अपराजिता ने की और उन्होंने छात्र-छात्राओं को गंगा संरक्षण व स्थानीय नौलों को संरक्षित करने के लिए प्रेरित किया। नमामि गंगे की नोडल अधिकारी डॉ सुमन पान्डेय् ने प्राकृतिक जल स्रोतों को बचानेक लिए बजरंगबली वार्ड की जनता से आगे आने को कहा, सदस्य डॉ कमलेश सक्टा ने जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला और लोगों से आगे आने का आह्वान किया।

इस कार्यक्रम में वार्ड मेम्बर श्री सुरेश सिंह फर्त्याल उपस्थित रहे और उन्होंने वार्ड के सदस्यों की व नमामि गंगे की टीम की सराहना करते हुए नमामि गंगे की टीम के साथ इस अभियान में जुड़ने और सहयोग करने का आवाहन किया। कार्यक्रम में नैनीताल बैंक के असिस्टेंट मैनेजर रामांशु व गीता जोशी ने नुक्कड़ नाटक और नमामि गंगे द्वारा किए गए कार्यक्रमों की सराहना की, नमामि गंगे की टीम ने नैनीताल बैंक के कर्मचारियों को पालिथीन से दूर रहने के लिए जूट के बैग भी वितरित किए।

इस दौरान रमेश चंद्र भट्ट, रमेश चंद्र जोशी,पूर्व छात्र संघ मनीष बिष्ट,नवीन राय दीक्षा, भावना, गीतांजलि, अमित, रौशन,काजल, हिमानी,, हिमांशु , प्रियांशु, नितिन, दीपिका, भावना, प्रिया, अंकिता निकिता, कविता, अदिति लोकेश शिवानी, अमित कंचन, ममता, ज्योति छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

   

सम्बंधित खबर