राष्ट्रीय खेल:  शूटिंग स्पर्धाएं संपन्न, नीरज कुमार, सुरूचि-प्रमोद की जोड़ी चमकी

देहरादून, 6 फ़रवरी (हि.स.)।38वें राष्ट्रीय खेलों की शूटिंग स्पर्धाएं त्रिशूल शूटिंग रेंज में दस दिनों तक चले जबरदस्त मुकाबलों के बाद सफलतापूर्वक संपन्न हो गईं। इस दौरान देशभर के शीर्ष निशानेबाजों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया और विभिन्न रायफल व पिस्टल श्रेणियों में नए कीर्तिमान स्थापित किए।

नीरज कुमार ने जीता 50 मीटर 3-पोजीशन राइफल पुरुष स्वर्ण

प्रतियोगिता के अंतिम दिन 50 मीटर एयर राइफल 3-पोजीशन पुरुष फाइनल बेहद रोमांचक रहा। सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) के नीरज कुमार ने 464.1 अंकों के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

मध्य प्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 462.4 अंकों के साथ रजत पदक जीता, जबकि महाराष्ट्र के स्वप्निल सुरेश कुसेल ने 447.7 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल किया।

हरियाणा ने जीता 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्वर्ण

10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम फाइनल में हरियाणा के सुरूचि और प्रमोद की जोड़ी ने राजस्थान को 17-7 के बड़े अंतर से हराकर स्वर्ण पदक जीता। राजस्थान के अंजलि शेखावत और उमेश चौधरी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं, कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में महाराष्ट्र के राही सरनोबत और प्रणव अरविंद पाटिल ने उत्तराखंड को 17-3 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।

क्वालीफिकेशन राउंड में हुआ जबरदस्त मुकाबला

मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वालीफाइंग राउंड में 19 टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। फाइनल में हरियाणा और राजस्थान ने स्वर्ण पदक मुकाबले में जगह बनाई, जबकि महाराष्ट्र और उत्तराखंड कांस्य पदक के लिए भिड़े।

नए सितारों ने किया खुद को साबित

38वें राष्ट्रीय खेलों की शूटिंग स्पर्धाएं देश के उभरते निशानेबाजों के लिए बड़ा मंच साबित हुईं। इस दौरान कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने समर्पण और मेहनत से इस प्रतियोगिता को यादगार बना दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर