नंदुरबार स्टेशन पर ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में दो यात्रियों पर जानलेवा हमला
- Admin Admin
- Feb 02, 2025
मुंबई, 02 फरवरी (हि.स.)। नंदुरबार रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर में ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में सीट को लेकर हुए विवाद में एक यात्री ने पहले से बैठे दो यात्रियों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। दोनों घायल यात्रियों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रेलवे पुलिस हमलावर यात्री को गिरफ्तार कर लिया है।
रेलवे पुलिस के अनुसार चेन्नई से जोधपुर जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस रविवार को जब भुसावल स्टेशन से आगे के लिए रवाना हुई तो एक यात्री का ट्रेन में पहले से बैठे दो यात्रियों के साथ सीट को लेकर विवाद हो गया। नाराज यात्री ने नंदुरबार रेलवे स्टेशन पर उतरने से पहले ही अपने कुछ साथियों और दोस्तों को बुला लिया था। जैसे ही ट्रेन नंदुरबार रेलवे स्टेशन पर रुकी तो विवाद करने वाले यात्री ने पहले से सफर कर रहे दोनों यात्रियों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में एक यात्री की जांघ पर तथा दूसरे यात्री की बांह गहरा जख्म हो गया। अचानक हुई इस घटना से कोच में बैठे अन्य यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। रेलवे पुलिस ने हमलावर यात्री को गिरफ्तार कर लिया और दोनों घायलों को जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है। इसके बाद ताप्ती गंगा एक्सप्रेस जोधपुर के लिए रवाना कर दी गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव