राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर के साइकिल धावकों ने निकाली रैली : मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित ना रहे कोई
- Admin Admin
- Oct 29, 2024
बीकानेर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के मद्देनजर मंगलवार को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के साइकिल धावकों ने जागरुकता रैली निकालकर मतदाता सूची में शत प्रतिशत पात्र लोगों के नाम जुड़वाने का संदेश दिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने वृद्धजन भ्रमण पथ के आगे से हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियां का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 29 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ है। इस दौरान पात्रता रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा डोर-टू-डोर संपर्क करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति इससे वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि युवा साइकिल धावक अभियान के ब्रांड एंबेसडर के रूप में कार्य करते हुए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें।
इस दौरान गुरुदेव साइक्लिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक किशन कुमार पुरोहित ने जिला निर्वाचन अधिकारी को साइकिल धावकों का परिचय करवाया और विभिन्न स्पर्धाओं में उनकी भागीदारी की जानकारी दी। उन्होंने बीकानेर के साइक्लिंग इतिहास के बारे में बताया।
स्वीप सह प्रभारी हरि शंकर आचार्य ने पुनरीक्षण अभियान के दौरान आयोजित होने वाली जागरूकता की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया।कार्यक्रम का परिचय गोपाल जोशी ने दिया। जिला खेल अधिकारी श्रवण भांभू ने आभार जताया।
यह रहेंगी पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथियां
मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 29 अक्टूबर से प्रारम्भ हुआ। छह जनवरी को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन मंगलवार को हुआ। संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की अर्हता तिथि एक जनवरी 2025 रखी गई है। एक जनवरी 2025 को मतदाता पंजीकरण के लिए पात्र हो रहे युवा, प्रारूप प्रकाशन की तिथि से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के प्रपत्र 6 में आवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रम के तहत मतदाताओं से 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएगी।
नौ और 23 नवंबर को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा या स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर समिति के साथ बैठक कर पठन एवं सत्यापन किया जाएगा। 10 और 24 नवंबर को मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान के तहत राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे आपत्तियों के आवेदन लिए जाएंगे। प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसंबर तक किया जाएगा। एक जनवरी 2025 को हेल्थ पैरामीटरों की जांच एवं अंतिम प्रकाशन हेतु आयोग की अनुमति के बाद डेटाबेस को अपडेट एवं पूरक का मुद्रण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी को किया जाएगा। त्रुटि रहित मतदाता सूचियां तैयार करने के लिए पुनरीक्षण संबंधी सभी गतिविधियां भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार संपादित की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव