सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर आमजन का सुधर रहा जीवन स्तर : पूर्व मंत्री लाखन सिंह

औरैया, 06 मार्च (हि.स.)। स्वास्थ्य सेवाओं काे बेहतर बनाने और कल्याणकारी याेजनाओं काे हर जरूरतमंदों और पात्रता के अनुरूप प्रत्येक लाभार्थी काे देने का कार्य प्रदेश की याेगी सरकार कर रही है। यह बात पूर्व राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने जिले में आयाेजित आराेग्यम शिविर का उद्घाटन करते हुए कही।

पूर्व मंत्री ने गुरूवार काे न्याय पंचायत सेहुद स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय समाधान का पूर्वा में आरोग्यम शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्हाेंने कहा कि सभी लोग शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी स्वास्थ्य संबंधी जांच कराए। साथ ही जनहित लाभकारी योजनाओं में पंजीकरण कराते हुए योजनाओं का लाभ प्राप्त करते हुए अपने जीवन स्तर को ऊपर उठाएं।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि रासायनिक उर्वरकों का फसलों में कम से कम उपयोग कर फसलों की प्राकृतिक रूप से पैदावार करने की नसीहत दी। उन्हाेंने

कहा कि प्राकृतिक साधनों को अपनाकर कम लागत के साथ अधिक उत्पादन प्राप्त करके आय में बढ़ोतरी करें। इस दौरान उन्हाेंने कृषि विभाग, जिला पूर्ति विभाग, जिला पंचायत राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग एलोपैथिक, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक, बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं संबंधी लगे स्टालों का अवलोकन किया। उन्हाेंने निर्देशित किया कि यहां आने वाले हर जरूरतमंद को उसकी आवश्यकतानुरूप योजना से लाभान्वित कराये। उन्होंने इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के

75 वर्ष पूरे किए जाने पर तीन वृद्धजनों को 5 लाख तक की स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान कार्ड प्रदान कराये।

जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि हर जरूरतमंद को पात्रता के अनुरूप सरकार से मिलने वाली जनहित लाभकारी योजना व स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिए जाने के लिए आरोग्यम शिविरों का न्याय पंचायतवार आयोजन कर न्याय पंचायत में पड़ने वाले ग्राम सभा मजरों के वासियों को लाभ दिलाया जा रहा है।जिससे वह सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ पात्रता के अनुरूप प्राप्त करें और स्वास्थ्य संबंधी लाभ भी उन्हें मिल सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

   

सम्बंधित खबर