नेपाल में भारी बारिश से अररिया में बहने वाली नदियों के जलस्तर में अचानक इजाफा
- Admin Admin
- May 31, 2025

अररिया, 31 मई (हि.स.)।
नेपाल के पहाड़ी इलाकों में शुक्रवार की रात भारी मूसलाधार बारिश हुई है।जिससे पहाड़ी नदियों के जलस्तर में काफी इजाफा हो गया है।पहाड़ी नदियों के जलस्तर में इजाफा का असर अररिया में बहने वाली नदियों पर भी पड़ा है।
अररिया जिला में बहने वाली परमान, सुरसर, रतुवा,नूना, लोहांदरा आदि नदियों के जलस्तर में अचानक इजाफा हो गया है।जिससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों में बाढ़ की आशंका प्रबल होने लगी है।नेपाल में मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में अभी तीन दिन और मूसलाधार बारिश होने की आशंका व्यक्त की गई है।नदियों के जलस्तरें इजाफा के बाद मीरगंज के समीप परमान नदी में मछली मारने के लिए भारी भीड़ आज मछुवारों की उमड़ पड़ी।इधर नेपाल में ही मूसलाधार बारिश ने जोगबनी से सटे नेपाल के इलाकों में भारी तबाही मचाई है।
पहाड़ों के भू स्खलन के कारण कई जिलों का संपर्क आपस में टूट गया है।नेपाल में कई स्थान पर राजमार्ग पानी के भेंट चढ़ गया और भारी तबाही मचाई है।सैकड़ों भारतीय पर्यटक नेपाल के पहाड़ी इलाकों में फंस गए हैं।जिसको लेकर बॉर्डर पर उनके रिश्तेदार जानकारी को लेकर परेशान नजर आए।नेपाल में सेना और पुलिस को बचाव और राहत कार्य के लिए लगाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर