नेपाल में बिजली संकट, सरकार ने भारत से पीक ऑवर में मांगी 230 मेगावाट बिजली
- Admin Admin
- Mar 20, 2025

काठमांडू, 20 मार्च (हि.स.)। नेपाल सरकार ने भारतीय दूतावास के जरिए भारत सरकार से पीक ऑवर में 230 मेगावाट बिजली आपूर्ति करने का अनुरोध किया है। इस समय नेपाल 8-10 घंटे तक बिजली की कटौती का सामना कर रहा है, जिससे देश के उद्योग कल कारखानों के उत्पादन में भारी कमी आई है।
नेपाल के ऊर्जा मंत्री दीपक खड़का ने गुरुवार को संसद की प्रतिनिधि सभा में सांसदों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के जरिए अतिरिक्त बिजली आपूर्ति के लिए भारत सरकार से औपचारिक अनुरोध किया गया है। ऊर्जा मंत्री ने बिजली कटौती के पीछे भारत से पीक ऑवर (शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक) में बिजली की आपूर्ति नहीं होना बताया है। उन्होंने कहा कि भारत ने एक महीने पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि नेपाल सरकार ने भारत से शाम 6 बजे से रात को 10 बजे तक 230 मेगावाट बिजली आपूर्ति के लिए आग्रह किया है।
नेपाल में सर्दी के मौसम में बिजली का उत्पादन बिलकुल ही कम हो जाता है और हर वर्ष नवंबर से लेकर अप्रैल तक बिजली के लिए भारत पर निर्भर रहता है। इसके विपरीत मई महीने से लेकर अक्टूबर तक सरप्लस बिजली उत्पादन होने के कारण नेपाल भारत को प्रतिदिन 1000-1200 मेगावाट तक बिजली निर्यात कर पाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास