नेपाल और भारत के विदेश मंत्रियों की मस्कट में होगी अनौपचारिक मुलाकात

काठमांडू, 15 फरवरी (हि.स.)। नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा और भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के बीच ओमान की राजधानी मस्कट में

अनौपचारिक मुलाकात होने की संभावना है। एक कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए दोनों नेता मस्कट पहुंच रहे हैं।

इंडिया फाउंडेशन के द्वारा इस वर्ष का इंडियन ओशन कॉन्फ्रेंस ओमान की राजधानी मस्कट में 16-17 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। इसमें सहभागी होने के लिए नेपाल की विदेश मंत्री डा राणा आज मस्कट के लिए रवाना हुई। मस्कट जाने से पहले उन्होंने वहां भारतीय विदेश मंत्री के साथ साइडलाइन वार्ता का संकेत दिया है।

इस समारोह का उद्घाटन भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और ओमन के विदेश मंत्री संयुक्त रूप से करने वाले हैं। इस समारोह में दो दर्जन से अधिक देशों के विदेश मंत्रियों की सहभागिता होने वाली है। नेपाल की विदेश मंत्री पहले दिन के दूसरे सत्र में ग्लोबल साउथ के बढ़ते प्रभाव को लेकर अपना मंतव्य देने वाली है।

इस सत्र में नेपाल की विदेश मंत्री के अलावा मालदीव्स के विदेश मंत्री, सेशेल्स के गृहमंत्री सहित यूएई, कतर, ब्रुनेई के विदेश राज्य मंत्रियों की सहभागिता रहने वाली है। विदेश मंत्री ने बताया कि मस्कट में भारतीय विदेश मंत्री के साथ अनौपचारिक साइडलाइन वार्ता के अलावा अन्य देशों के विदेश मंत्रियों से भी मुलाकात होनी तय है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

   

सम्बंधित खबर