हिसार : जिला बार एसोसिएशन में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संभाला पदभार

चुनाव अधिकारी ने दिलाई दायित्व निभाने की शपथनवनिर्वाचित प्रधान एडवोकेट संदीप बूरा ने सबको साथ लेकर चलने का दिया भरोसाहिसार, 3 मार्च (हि.स.)। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी एडवोकेट सुनील तिवारी ने बार रूम में दायित्व निभाने की शपथ दिलाई। हाल ही में हुए चुनाव में एडवोकेट संदीप बूरा अध्यक्ष, विकास पूनियां उपाध्यक्ष, समीर भाटिया सचिव, सुनील कुमार भारद्वाज सह सचिव व सुनील कुमार सहदेव कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सोमवार को पदभार सम्भाल लिया। इससे पूर्व बार एसोसिएशन के निवर्तमान प्रधान एडवोकेट विनय बिश्नोई व निवर्तमान सचिव गौरव बैनीवाल ने पिछले एक साल के कार्यकाल के लेखा-जोखा की जानकारी सांझा करते हुए उनके कार्यकाल के दौरान सहयोग देने के लिये सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट संदीप बूरा ने सभी को साथ लेकर चलने का भरोसा दिलाते हुए उनके निर्वाचन पर बार एसोसिएशन के एक एक सदस्य का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के लिये चैंबर बनवाने की जिस मुहिम हमने वर्ष 2021 में शुरुआत की थी, उस कार्य को सबके सहयोग से आगे ले जाया जाएगा और जल्द से जल्द अन्य तकनीकियों का समाधान करते हुए जल्द ही अलॉट हुई जमीन पर चैंबर निर्माण शुरू करवाया जाएगा। एडवोकेट समीर भाटिया ने कहा कि बार एसोसिएशन के किसी भी अधिवक्ता को वकालत के दौरान आने वाली समस्याओं का तुरंत निदान करवाया जाएगा। बार व बेंच के आपसी संबंध और बेहतरीन रखे जायेंगे। इस अवसर पर सहायक चुनाव अधिकारियों के साथ साथ निवर्तमान पदाधिकारी व बार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर