द्वितीय हुगली सेतु से उतरते समय बस का ब्रेक फेल, दुर्घटना में नौ घायल
- Admin Admin
- Feb 04, 2025
कोलकाता, 4 फ़रवरी (हि.स.)।
द्वितीय हुगली सेतु (विद्यासागर सेतु) से उतरते समय एक निजी बस ने अचानक नियंत्रण खो दिया और कई कारों को टक्कर मार दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक निजी बस मंगलवार सुबह धूलागढ़ से कोलकाता की ओर आ रही थी। द्वितीय हुगली सेतु से उतरते समय बस के ब्रेक फेल हो गए और वह एक कार से टकरा गई। इसके बाद एक मिनी मेटाडोर के पिछले हिस्से से बस की टक्कर हो गई। परिणामस्वरूप मिनी मेटाडोर पुल पर पलट गई। इस दुर्घटना में कुल नौ यात्री घायल हो गये। जिनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय