नार्थ जोन ने वेस्ट जोन को व सेंट्रल जोन ने ईस्ट जोन को हराया

हरिद्वार, 19 अप्रैल (हि.स.)। देवपुरा स्थित एचआरडीए क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय इंटर जोनल वेटरन्स क्रिकेट चौंपियनशिप 2025 के दूसरे दिन वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी में उतरी नॉर्थ जोन ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 145 रन बनाए। 146 रन का पीछा करने उतरी वेस्ट जोन ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए। इस तरह नॉर्थ जोन ने 19 रन से मैच जीत लिया।

ईस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच हुए मैच में सेंट्रल जोन ने 7 विकेट से मैच जीता। ईस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 136 रन बनाए। ईस्ट जोन की तरफ से संता भट्टाचार्य ने 36 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाए। सेंट्रल जोन ने 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 137 रन बनाए। इस तरह से सेंट्रल जोन ने 7 विकेट से मैच जीत लिया।

इस अवसर पर हरिद्वार वेटरन्स एसोसिएशन अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, संजय कुमार, राजीव त्यागी, जावेद नदीम, एस कानन, योगेन्द्र विभोर, बिंदिया चौहान, रविंद्र त्यागी, चंद्रशेखर नायर, अरविंद खनेजा, कॉमेंटेटर सुशील दोषी, नीरज दत्त, कन्हैया लाल, सुरेश गोस्वामी और अंपायर राहुल गुप्ता, स्वतंत्र चौहान उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर