केंद्रीय बजट में तेलंगाना के लिए कुछ भी नहींः महेश गौड़ 

हैदराबाद, 1 फरवरी (हि.स.)। तेलंगाना कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बी. महेश कुमार गौड़ ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि इसमें हमारे राज्य के लिए कुछ भी नहीं है। राज्य को आवंटन एकदम शून्य और शून्य है।

गौड़ ने कहा कि तेलुगु बहू होने के बावजूद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तेलंगाना के प्रति प्यार नहीं दिखाया। उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई कि केंद्रीय बजट में राज्य के साथ घोर अन्याय किया गया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर तेलंगाना के साथ भेदभाव करने और राज्य को राजनीतिक रूप से नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव

   

सम्बंधित खबर