सोनीपत: हटाए गए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने प्रदीप सांगवान को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

सोनीपत, 1 फ़रवरी (हि.स.)। ड्रेनेज

विभाग के हटाए गए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हलका बरोदा से भाजपा के नेता प्रदीप सांगवान

के गोहाना स्थित कार्यालय पर शनिवार को पहुंचे। वहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री नायब

सैनी के नाम प्रदीप सांगवान को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन

सौंपने वालों में प्रमुख मनीष नरवाल, मंजीत राठी,नितिन,मनोज सहराया,वीरेंद्र चहल, राजबीर

देशवाल, संदीप, मलिक, विकास, राहुल आदि थे। पदमुक्त कर्मचारियों ने बताया कि हम ड्रेन

महकमें में 4 वर्ष से 15 कर्मचारी चौकीदार के पद पर कार्यरत थे। हमारे को जेई द्वारा

नोटिस दिया गया कि आप सरप्लस के कारण पद मुक्त किए जाते हो। हटाए गए कर्मचारियों को

प्रदीप सांगवान ने आश्वासन दिलाया कि वे मुख्यमंत्री नायब सैनी को यह ज्ञापन भेज कर

दोबारा से समायोजित करवाने का भरसक प्रयास करेंगे। इस मौके पर भाजपा जिला मीडिया सहप्रभारी

डॉ. राममेहर राठी, मुड़लाना मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र नंबरदार, कथूरा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र

शर्मा, रविंद्र मोर, सचिव जगदीप आदि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर