हिसार : महाराजा अग्रसेन कॉलेज ऑफ नर्सिंग में वार्षिक खेल उत्सव आयोजित
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने दिखाया अपना जोरखेलों से युवाओं में बढ़ती है एकता की भावना : डीपी वत्सहिसार, 4 मार्च (हि.स.)। महाराजा अग्रसेन कॉलेज ऑफ नर्सिंग में नर्सिंग विद्यार्थियों को खेलों के साथ जोड़ने और तनाव रहित रखने के लिए चले 10 दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया। खेल महोत्सव के समापन पर पूर्व सांसद लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स ने मंगलवार को खेल मशाल प्रज्जवलित कर समापन किया। इस अवसर पर डॉ. डीपी वत्स ने कहा कि शिक्षा का छात्र जीवन में जितना महत्व है, उतना ही खेलों का भी है। इसलिए सभी छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अधिक से अधिक खेलों में भी हिस्सा लेना चाहिए। खेल जहां उन्हें सेहत प्रदान करते है, वहीं उनके शारीरिक व मानसिक विकास में भी अहम योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज सभी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहा है और महाविद्यालय में निर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से पूर्ण स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स बच्चों में खेल भावना को और अधिक प्रेरित कर रहा है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों को शिक्षा व खेलों में आगे बढ़कर महाविद्यालय और देश का मान बढ़ाना चाहिए।दस दिनों से चल रही इस खेल महोत्सव में महाविद्यालय के अनेक विद्यार्थियों ने क्रिकेट, बैडमिंटन, खो-खो, लूडो, वॉलीबॉल, रस्साकशी डिस्क्स थ्रो, रिले दौड़ जैसी विधाओं में अपना हाथ आजमाया। हिसार स्थित महर्षि दयानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग ने भी समापन समारोह पर आयोजित खेलों में संयुक्त रूप से भाग लेकर खेल महोत्सव को चार चाँद लगाए। समापन समारोह पर आयोजित खेलों में रस्साकशी, दो सौ मीटर दौड़ में महाराजा अग्रसेन कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग ने बाज़ी अपने नाम की तो वहीं सौ मीटर दौड़, रिले दौड़ में महर्षि दयानंद इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग ने मेडल अपने नाम किए। इस दौरान डायरेक्टर पैरामेडिकल डॉ. आशुतोष शर्मा, डॉ. मोनिका जैन, डॉ. भारती अरोड़ा, डॉ. सीमा चौधरी, डॉ. अश्विनी धवन, डॉ. प्रोमिला पांडे, डॉ. शिखा पाहुजा, डॉ. पवन अग्रवाल व नर्सिंग कॉलेज का स्टाफ़, विद्यार्थी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर