प्रधानमंत्री की मुखवा-हर्षिल शीतकालीन यात्रा से ग्रामीण उत्साहित

प्रधानमंत्री को विशेष पारंपरिक परिधान भेंट करेगी मंदिर समिति

उत्तरकाशी, 5 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हर्षिल-मुखबा के दौर को लेकर आसपास के लोक कलाकार व ग्रामीण उत्साहित हैं।

मोदी के मां गंगा के शीतकालीन प्रवास के दौरान पूजा अर्चना से शीतकालीन धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जिला प्रशासन ने हर्षिल-मुखबा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली हैं और सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए मुखबा-हर्षिल को भव्य रूप से सजाया गया है। इसे लेकर गंगोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारी, लाेक कलाकाराें और आसपास के ग्रामीणों में उत्साह है। गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल के अनुसार मंदिर समिति की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक विशेष पारंपरिक परिधान भेंट किया जाएगा। चपकन नाम का कोट की तरह का परिधान बेहद गर्म होता है। इस परिधान को मुखबा गांव के सम्मान का प्रतीक माना जाता है। उन्होंने कहा कि मंदिर समिति का प्रयास होगा कि प्रधानमंत्री मुखबा गांव में मां गंगा की पूजा-अर्चना इस चपकन परिधान को पहनकर ही करें।

सीमांत जिले उत्तरकाशी के रासौं नृत्य की अपनी खास पहचान हैं। मांगलिक व अन्य त्योहारी अवसर पर महिलाएं व पुरुष सामूहिक रूप से गाते हुए नृत्य करती हैं। तीर्थ पुरोहित व लोक गायक रजनीकांत सेमवाल के अनुसार इसके लिए ग्रामीण लगातार तैयारी कर रहे हैं। रासौं नृत्य में भाग लेने के लिए चयनित सुलोचना देवी का कहना है कि यह सौभाग्य होगा कि हम प्रधानमंत्री के सामने पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे।हर्षिल में कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को पारंपरिक परिधान मिरजाई भेंट करने की तैयारी है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री गुरुवार को 8:05 बजे देहरादून एयरपाेर्ट पर पहुंचेंगे और यहां से तुरंत ही हेलीकाॅप्टर से सुबह करीब 9ः30 बजे हर्षिल हैलीपेड पर उतरेंगे। यहां से प्रधानमंत्री मुखवा गांव पहुंचकर मां गंगा के शीतकालीन मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करेंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था काे देखने के लिए केंद्र व राज्य सरकार बड़े अधिकारी व कई सुरक्षा एजेंसियां हर्षिल पहुंच चुकी हैं। हर्षिल में ही प्रधानमंत्री मोदी यहां के आसपास ओ गांव मुखवा, बगोरी, जसपुर, छौलमी, धराली व पुराली के ग्रामीणों को संबोधित करेंगे। 

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

   

सम्बंधित खबर