फरीदाबाद : ओडि़सा के पर्यटन सचिव ने किया सूरजकुंड मेला परिसर का दौरा
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
सात से 23 फरवरी तक होगा सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय क्राफ्ट्स मेले का आयोजनउड़ीसा के साथ मध्य प्रदेश भी है थीम स्टेट, बिम्सटेक देश होंगे भागीदार राष्ट्र फरीदाबाद, 1 फरवरी (हि.स.)। फरीदाबाद जिले की सूरजकुंड की वादियों में आगामी सात से 23 फरवरी तक 38वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले का आयोजन आकर्षक रूप से किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय मेले की तैयारियों को लेकर इस बार के थीम स्टेट उड़ीसा के पर्यटन सचिव बलवंत सिंह ने शनिवार को हरियाणा पर्यटन निगम व मेला अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ मेले की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मेला परिसर का दौरा कर की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस अवसर पर मेला प्रबंधक यू.एस.भारद्वाज व एजीएम हरविंद्र यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। पर्यटन सचिव सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को थीम स्टेट व पार्टनर देशों से आने वाले कलाकारों, शिल्पकारों के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने व पूरी जिम्मेवारी के साथ मेले के सफल आयोजन में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अंतर्राष्ट्रीय मेले के आयोजन से जुड़े अधिकारी निर्धारित समयावधि में अपने विभाग से संबंधित सभी व्यापक प्रबंध सुनिश्चित करें। बता दें कि सूरजकुंड मेले को डिजिटल रूप दिया गया है। पहली बार स्टॉल की बुकिंग ऑनलाइन की गई हैं। पूरी पारदर्शिता बनाए रखते हुए सूरजकुंड का यह शिल्प मेला डिजिटल प्लेटफार्म के साथ पर्यटन के क्षेत्र में आमजन के स्वागत के लिए तैयार हो रहा है। मेले से जुड़े हर पहलू की जानकारी सूरजकुंड मेला डॉट कॉम डॉट इन पर उपलब्ध रहेगी। इस बार 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में उड़ीसा व मध्यप्रदेश थीम स्टेट हैं और बिम्सटेक-बांग्लादेश, भूटान, इंडिया,म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका व थाईलैंड राष्ट्र भागीदार हैं और नॉर्थ ईस्ट हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन मेले का कल्चरल पार्टनर है, साथ ही दिल्ली मेट्रो टिकटिंग पार्टनर रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर