फिजियोथैरेपी के प्रति नागरिकों में बढ़ रही जागरुकता : डॉ.अलका
- Admin Admin
- Apr 05, 2025

आने वाली पीढ़ी से ज्ञान साझा करें विशेषज्ञ : डॉ. आशुतोषमहाराजा अग्रसेन कॉलेज ऑफ़ फिजियोथैरेपी में राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजनहिसार, 5 अप्रैल (हि.स.)। महाराजा अग्रसेन कॉलेज ऑफ़ फिजियोथैरेपी की ओर से फिजियोथेरेपी की विभिन्न नवीनतम तकनीकों पर आधारित एक दिवसीय राज्य स्तरीय प्रायोगिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि डॉ. अलका छाबड़ा व विशिष्ट अतिथि डॉ. आशुतोष शर्मा रहे। कार्यशाला में देश के प्रतिष्ठित फिजियोथेरेपिस्ट ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस दौरान डॉ. दीपक छाबड़ा ने ड्राई नीडलिंग, डॉ. सुनील गर्ग ने सर्वाइकल से जुड़े विषयों पर, डॉ. आशीष त्यागी ने कमर दर्द के विषयों पर तो डॉ. अनुपमा ने पैल्विक मांसपेशियों से जुड़े विषयों पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यशाला का शुभारंभ शनिवार काे ओपी जिंदल सभागार में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान मुख्यातिथि व महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज की निदेशक डॉ. अलका छाबड़ा ने कहा कि फिजियोथैरेपी को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ रही है जिसके चलते लोग अब दवाइयों को छोड़कर वर्जिश के ज़रिए स्वस्थ रहने के लिए फिजियोथैरेपी का सहारा ले रहे हैं। ऐसे में महाविद्यालय में नवीनतम तकनीकों पर आधारित यह कार्यशाला न केवल महाविद्यालय के विद्यार्थियों बल्कि बाहर से आए विद्यार्थियों के लिए भी लाभदायक साबित होगी।विशिष्ट अतिथि निदेशक पैरामेडिकल डॉ. आशुतोष शर्मा ने कहा कि ज्ञान बांटने से बढ़ता है, इसीलिए अनुभवी डॉक्टरों को अपना ज्ञान आने वाली पीढियों के साथ साझा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं ज्ञान के प्रचार प्रसार का बेहतरीन माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय द्वारा इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन किया जाना गर्व की बात है व महाविद्यालय में आए सभी आगंतुकों का उन्होंने स्वागत भी किया। फिजियोथैरेपी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. पवन अग्रवाल ने बताया कि राज्य स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला में राज्यभर से 130 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं और फिजियोथैरेपी के राष्ट्रीय स्तर पर अनुभव हासिल फ़ैकल्टी विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीकों से रूबरू कराने के लिए यहां पहुंची है। इस दौरान कार्यशाला में डॉ. निधि अग्रवाल, डॉ. शालू रानी, डॉ. अमनदीप, डॉ. नवीन, डॉ. ज्योति, डॉ. प्रीति, डॉ. अमित नैन, डॉ. रजनीश व अन्य महाविद्यालयों से आए अतिथिगण व विद्यार्थी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर