जींद : समाधान शिविर के प्रथम व द्वितीय चरण में अब तक आई 8325 शिकायतें, 6671 का हुआ निदान
- Admin Admin
- Jan 08, 2025
जींद, 8 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बुधवार काे नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन समस्याओं का तुरंत समाधान करना सुनिश्चित करें। समाधान शिविर में प्राप्त हो रही शिकायतों का मौके पर निपटारा करना ही इन शिविरों का लक्ष्य है। समाधान शिविर में 17 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से उसे का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।
समाधान शिविर के प्रथम व द्वितीय चरण में अबतक कुल 8325 समस्याएं आ चुकी हैं। जिनमें से 6671 का निदान किया जा चुकी हैं। जबकि लंबित 678 शिकायतों पर कार्रवाई कर जल्द ही उनका भी निपटान कर दिया जाएगा और 69 शिकायतों को रीओपन किया गया है। उपायुक्त ने बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार मे नागरिकों की शिकायतें सुनी। उन्होंने लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे समाधान शिविर की लंबित शिकायतों का तुरंत निपटारा करवाएं। सरकार के निर्देशानुसार लोगों की शिकायतों का मौके पर निदान करने के उद्देश्य से ही समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। समाधान शिविरों में शिकायतों के निपटारे की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय एवं मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रतिदिन समाधान शिविर में प्राप्त हो रही शिकायतों के निपटारे की समीक्षा की जा रही है तथा इन शिविरों में प्राप्त शिकायतों के निपटारे के यथासंभव प्रयास किए जा रहे है। इन शिविरों में विकास कार्यों से संबंधित प्राप्त हो रही मांग को पूरा करने में विभागीय कार्यवाही में समय लगता है। जिला स्तर की शिकायतों का समाधान शिविर में यथा संभव निपटारा किया जा रहा है। एक छत के नीचे सभी विभागों से संबंधित शिकायतों का निपटारा करने के लिए ही हर कार्य दिवस जिला मुख्यालय, उपमंडल मुख्यालय तथा नगर निगम कार्यालय में सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा