उमर अब्दुल्ला ने सरकार बनाने का दावा पेश किया

JAMMU KASHMIR जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की जीत के बाद शुक्रवार को उमर अब्दुल्ला ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला श्रीनगर में राजभवन पहुंचे और उपराज्यपाल के समक्ष दावा पेश किया। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों में नेशनल कांफ्रेंस को 42 सीटों पर जीत मिली है। इसके अलावा उसे चार अन्य निर्दलीय ने भी समर्थन देने का ऐलान किया है। जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को छह सीटों पर जीत मिली है। इसके अलावा उमर अब्दुल्ला की सरकार को आम आदमी पार्टी ने भी सपोर्ट करने का ऐलान किया है। आप ने डोडा सीट पर जीत हासिल की है।राजभवन में सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं अभी राजभवन से वापस आया हूं। मेरी उपराज्यपाल से मुलाकात हुई। मैंने उन्हें नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस, आप, सीपीएम और जिन निर्दलीय विधायकों की तरफ से नेशनल कांफ्रेंस को समर्थन की चि_ियां मिलीं हैं, उन चि_ियों को मैंने उपराज्यपाल के हवाले किया। उनसे गुजारिश की कि जल्द से जल्द तारीख तय करें जिससे सरकार अपना काम संभाल सके। अब्दुल्ला ने कहा कि उम्मीद की जा रही है कि अगले हफ्ते बुधवार को शपथ ग्रहण हो सकता है।जम्मू कश्मीर में 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हुए, इन चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन ने जीत हासिल की। वहीं, बीजेपी को शिकस्त का सामना करना पड़ा।उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि सरकार  सभी नागरिकों के लिए काम करेगी, जिसमें बीजेपी को वोट देने वाले और मतदान से दूर रहने वाले लोग भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हम उन लोगों से बदला लेने वाले नहीं हैं जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया। आने वाली सरकार में कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस, बीजेपी और यहां तक कि वे लोग भी शामिल होंगे जिन्होंने मतदान में हिस्सा नहीं लिया।श्रीनगर में केवल 20 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया- क्या शेष 80 प्रतिशत लोगों को नजरअंदाज कर देना चाहिए? उन्होंने कहा कि वे भी शासन के लाभों के हकदार हैं। इसी तरह, जम्मू के लोग, जिन्होंने बीजेपी को वोट दिया, उन्हें भी सरकार से लाभ पाने का अधिकार है।

   

सम्बंधित खबर