लोहड़ी पर ‘‘आआपा’’ ने ‘दिल्ली दा पुत्त केजरीवाल’ नाम से जारी किया गीत
- Admin Admin
- Jan 13, 2025
नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) ने सोमवार को लोहड़ी के मौके पर विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए नया गीत जारी किया है। पंजाबी भाषा में गाया गया यह गीत आआपा के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर केंदित है। गाने के बोल ‘दिल्ली दा पुत्त केजरीवाल...’ है। इस गाने के जरिए दिल्ली की जनता से अपील की गई है कि इस बार भी दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल को चुनिए, ताकि पहले से चल रही जनहितकारी योजनाएं जारी रहें और अरविंद केजरीवाल की दी गई गारंटी को लागू किया जा सके।
आआपा ने इस स्पेशल गाने में दिल्ली में अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए कामों का जिक्र किया है और अरविंद केजरीवाल की नीतियों को जनता के बीच में और भी मज़बूती से पेश करने की कोशिश की गई है। यह गाना अरविंद केजरीवाल के सपनों को दर्शाता है, जो दिल्ली के विकास के लिए काम कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी ने इस पंजाबी गाने को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
इस गाने में अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली की जनता को दी जा रही मुफ्त बिजली, पानी, बुजुर्गों की तीर्थयात्रा समेत अन्य कामों का जिक्र किया गया है। साथ ही यह भी बताया गया है कि चुनाव बाद अरविंद केजरीवाल की सरकार बनती है तो महिला सम्मान योजना के तहत सभी महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने उनके खाते में डाला जाएगा। साथ ही संजीवनी योजना को भी लागू किया जाएगा। इस योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों के इलाज का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। पार्टी ने गाने को साझा करते हुए दिल्ली की जनता से इस बार भी अरविंद केजरीवाल की सरकार बनाने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी