आनलाइन सरिया खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी  करने वाले  दो अपराधी  बिहार से गिरफ्तार

-25 एटीएम कार्ड बरामद

गाजियाबाद, 16 नवंबर (हि.स.)।थाना साइबर क्राइम टीम ने आनलाइन सरिया खरीदने के नाम पर साइबर फ्रॉड करने वाले दो अपराधियों को बिहार से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 29 एटीएम कार्ड्स बरामद किए हैं।

एडीसीपी (अपराध) सच्चिदानंद ने शनिवार को बताया कि 25 सितम्बर को सुभाष त्यागी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कूटरचित वेबसाइट के से जिन्दल स्टील का सरिया बेचने के नाम पर साइबर फ्रॉड करते हुए 14लाख 90 हजार रुपये की साइबर ठगी की गई। आरोपियों ने दल ऑनलाइन वेबसाइट पर सरिया आर्डर जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड का फर्जी बिल देकर ठगी की गई ।

उन्होंने बताया कि इस गैंग के छोटू उर्फ छोटेलाल निवासी ग्राम पलनी थाना मानपुर जनपद नालन्दा बिहार, राजेश रंजन उर्फ अजय पुत्र बिजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम पलनी थाना मानपुर जनपद नालन्दा बिहार को समय करीब 14.45 बजे वारिसलीगंज क्षेत्र जिला नवादा बिहार से गिरफ्तार किया है । गिरफ्तारी के बाद ट्रांजिट रिमाण्ड पर इन अभियुक्तों को गाजियाबाद लाया गया । इस घटना से सम्बन्धित अन्य आरोपी रोहित साव से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद हुआ था एवं आरोपी को 15अक्टूबर को कलकत्ता से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । उनके कब्जे से 1.77 लाख रुपये रिकवर किये गये ।

उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी आनलाइन टी एम टी सरिया बेचने के लिये https://www.tmtsariyasupplier.in वेबसाइट बनाकर मोबाइल नं0 9062267046 वेबसाइट पर प्रदर्शित करते थे । आनलाइन सरिया सर्च करने पर यह वेबसाइट दिखती थी, पीड़ित द्वारा वेबसाइट पर मौजूद मोबाइल नम्बर पर काल करने पर अभियुक्तगण आनलाइन पेमेन्ट लेकर जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड का फर्जी बिल बनाकर उसे भेज देते थे। सरिया डिलीवरी न होने पर काल करने पर ये अपराधी जिन्दल स्टील में यूजर कोड बनाने के नाम पर और पैसे जमा करवाते थे, इसके बाद भी सरिया डिलीवर न होने पर पीडित को उसके साथ हुई ठगी का पता चलता था ।

इस घटना से सम्बन्धित मास्टर माइण्ड जो कि बिहार शरीफ जिला नालन्दा क्षेत्र से इस गैंग को संचालित करते थे तथा साइबर फ्रॉड कर ठगे गये पैसे को नालन्दा, नवादा तथा पटना क्षेत्र से एटीएम से निकाल लेते थे ।

छोटू उर्फ छोटेलाल चौधरी इसके पहले भी दिल्ली तथा सोनीपत से साइबर अपराध में जेल जा चुका है । इसने कोविड के समय में आक्सीजन सिलेण्डर बेचने के नाम पर तथा पतंजलि योगपीठ में भर्ती के नाम पर लोगों से साइबर धोखाधड़ी की थी। यह भी प्रकाश में आया कि छोटू उर्फ छोटेलाल चौधरी ने साइबर अपराध कर काफी सम्पत्ति अर्जित कर ली है तथा वारिसलीगंज जिला नवादा बिहार में इसने एक मॉल भी खोला है । अभियुक्त राजेश रंजन उर्फ अजय प्रसाद साइबर अपराध द्वारा खातों में ट्रांसफर की गई धनराशि को एटीएम से निकालता था तथा 15 प्रतिशत कमीशन लेकर गैंग के छोटू उर्फ छोटेलाल, विकास तथा चन्दन को दे देता था । राजेश रंजन उर्फ अजय प्रसाद की एटीएम से पैसे निकालते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगाकर गिरफ्तार किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

   

सम्बंधित खबर