वन नेशन-वन इलेक्शन समय की मांग, देश को व्यापक स्तर पर लाभ : केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम
- Admin Admin
- Mar 09, 2025

बीकानेर, 9 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने रविवार को बीकानेर दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वन नेशन-वन इलेक्शन समय की मांग है और इससे देश को व्यापक स्तर पर लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव कराने से चुनावी खर्च में कटौती होगी, प्रशासनिक संसाधनों की बचत होगी और नीति-निर्माण में स्थिरता आएगी।
राजस्थान सरकार द्वारा कोचिंग संस्थानों पर नियंत्रण के प्रस्ताव को मेघवाल ने सही दिशा में उठाया गया कदम बताया। उन्होंने कहा कि इससे कोचिंग क्षेत्र में सुधार होगा और छात्रों को बेहतर वातावरण मिलेगा।
गुजरात में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मेघवाल ने कहा कि राहुल गांधी को अब कोई गंभीरता से नहीं लेता। वे खुद अपनी पार्टी के नेताओं पर सवाल उठा रहे हैं।
गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता खुद अपनी पार्टी पर भाजपा से मिलीभगत के आरोप लगा रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि अब राहुल गांधी की बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव