हत्या के मामले में नाबालिग को पकड़ा

नई दिल्ली, 11 मई (हि.स.)। बाहरी जिले के रणहौला इलाके में पांच दिन से लापता ई-रिक्शा चालक की हत्या कर दी गई। उसका शव एक प्लॉट से सड़ी गली अवस्था में मिला। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद इस मामले में एक नाबालिग को पकड़ा है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर हत्या करने के कारणों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

बाहरी जिले के डीसीपी सचिन शर्मा ने रविवार को बताया कि 9 मई को रणहौला थाना पुलिस को एक खाली प्लॉट में युवक के शव पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि शव 22 से 24 साल के युवक की है। लाश सड़ी गली अवस्था में थी। पुलिस ने तुरंत क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। मौके से कोई चश्मदीद पुलिस को नहीं मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जांच के दौरान मरने वाले युवक की पहचान रणहौला निवासी राहुल के रूप में हुई। वह पेशे से ई-रिक्शा चालक था। राहुल पांच मई से अपने घर से लापता था। परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत रणहौला थाने में की थी। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था और उसकी तलाश कर रही थी। शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया।

पुलिस ने मामले की जांच के दौरान मृतक के परिवार वालों और उसके दोस्तों से पूछताछ की। साथ ही पुलिस ने घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। फुटेज में दिख रहे संदिग्धों की जानकारी के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया गया। इसके जरिए पुलिस ने एक नाबालिग की पहचान करने के बाद उसे रविवार को पकड़ा। आरोपी ने राहुल की हत्या करने की बात कबूल कर ली। पुलिस आरोपित से हत्या करने के मकसद और घटना में अन्य लोगों की संलिप्तता के बारे में पूछताछ कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर