अररिया-किशनगंज जिला पुलिसकर्मियों का एक दिवसीय ज्ञानवर्धक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

अररिया, 25 दिसम्बर(हि.स.)।

अपर पुलिस महानिदेशक, कमजोर वर्ग ,अपराध अनुसंधान विभाग बिहार के निर्देश पर बुधवार को किशनगंज एवं अररिया जिला पुलिस का एक दिवसीय ज्ञानवर्धक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

यह कार्यशाला एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन,बचपन बचाओ आन्दोलन एवं बिहार पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में परमान सभागार में आयोजित हुआ।

प्रशिक्षण सह कार्यशाला का उद्घाटन अररिया डीएसपी हेडक्वार्टर फखरे आलम एवं डीएसपी किशनगंज सुरेश प्रसाद ने किया।

क्रार्यक्रम का संचालन जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने किया।वही दिल्ली से आए प्रशिक्षक सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता बबन प्रकाश, बचपन बचाओ आन्दोलन के जिला समन्वयक मो. सहजाद आलम, प्रशिक्षक संजय कुमार, फरजाना बेगम राहत,दीपक कुमार पासवान, मो. मुखतार आलम ने प्रशिक्षण देने का कार्य किया।

प्रशिक्षण में मानव व्यापार,बच्चों के लापता होना, पॉक्सो,ट्रैफिकिंग,बाल विवाह विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम मे अररिया एवं किशनगंज जिला के सभी थानाध्यक्ष, सभी बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी,एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर