यमुनानगर, 10 दिसंबर (हि.स.)। यमुनानगर की अपराध शाखा-1 की टीम ने बाइक सवार एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 263 ग्राम हीरोइन बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हेरोइन की कीमत बाजार में लगभग साढ़े दस लाख रूपये बताई जा रही है।
मंगलवार को यह जानकारी देते हुए अपराध शाखा-1 के प्रभारी केवल सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर प्रताप नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव अरियांवाला के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान एक युवक बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया। जिस पर संदेह होने पर उसे रोका गया। और मौके पर राजपत्रिक अधिकारी को भी बुलाया गया। जिसके सामने तलाशी लेने पर उसके पास से 263 ग्राम हीरोइन बरामद की गई। जिसकी बाजार में कीमत लगभग साढ़े दस लाख रूपये बताई जा रही है।
पूछताछ में आरोपी की पहचान अम्मार अली निवासी गांव महमूदपुर, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। आरोपी से पूछताछ में यह भी पता चला है कि नशे का मुख्य सप्लायर उत्तर प्रदेश से है। अम्मार अली को एक बार चक्कर लगाने और सप्लाई देने पर 5000 रूपये दिए जाते थे। और वह उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे यमुनानगर जिले के थाना प्रताप नगर के क्षेत्र में सप्लाई किया करता था।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग