राजधानी में ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले तीन सटोरिये गिरफ्तार

रायपुर, 6 मार्च (हि.स.)। राजधानी रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्रांतर्गत महावीर नगर में आनलाइन सट्टा संचालित करने वाले तीन सटोरियों को आज गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। आरोप‍ितों में विजय शादिजा उर्फ पंजू, दयाल कुमार पंजवानी, विकास नंदानी, तीनों थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर न‍िवासी है। आरोप‍ितों के कब्जे से 1 नग लैपटॉप, 6 नग मोबाइल फोन के साथ ही डेढ़ लाख रुपये जब्‍त कर जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया क‍ि, 5 मार्च 2025 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना म‍िली कि, थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत महावीर नगर स्थित कुकरेजा फार्म हाउस के पास कुछ व्यक्ति अपने पास लैपटॉप एवं मोबाइल फोन से ऑनलाइन सट्टासंचालित कर रहे हैं। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबिर द्वारा बताये हुलिए के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।

पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम विजय शादिजा उर्फ पंजू, दयाल कुमार पंजावानी एवं विकास नंदानी निवासी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे लैपटॉप एवं मोबाईल फोन को चेक करने पर उनके द्वारा न्यूजीलैण्ड बनाम दक्षिण अफ्रिका के चैम्पियन्स ट्रॉफी मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा संचालित करना पाया गया। जिस पर आरोप‍ित विजय शादिजा उर्फ पंजू, दयाल कुमार पंजावानी एवं विकास नंदानी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 नग लैपटॉप, 6 नग मोबाईल फोन एवं सट्टा का हिसाब किताब जुमला कीमती लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये जब्‍त कर आरोपितों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 44/2025 धारा 7 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध पंजीबद्ध कर किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर

   

सम्बंधित खबर