सड़क पर फिसलन के कारण गुलमर्ग मार्ग के लिए यातायात परामर्श जारी

श्रीनगर,4 मार्च (हि.स.)

बारामुल्ला,अर्धिकारियों ने फिसलन के कारण तंगमर्ग-गुलमर्ग मार्ग पर यातायात प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे टेंपो ट्रैवलर, सार्वजनिक सेवा वाहन (पीएसवी) और 10 से अधिक यात्रियों की क्षमता वाले सभी वाहनों को कुंजर से आगे जाने से रोक दिया गया है, अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) यातायात ग्रामीण कश्मीर, रविंदर पॉल सिंह ने एक परामर्श जारी कर वाहन संचालकों से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नए प्रतिबंधों का पालन करने का आग्रह किया। निर्देश के अनुसार, ऐसे वाहनों को कुंजर में निर्दिष्ट पार्किंग क्षेत्र में यात्रियों को उतारना होगा।

यात्रियों को केवल हल्के मोटर वाहनों में गुलमर्ग तक अपनी यात्रा जारी रखने की अनुमति दी जाएगी, जो खतरनाक सड़क की स्थिति से बचने के लिए एंटी-स्किड चेन से लैस होंगे।

अधिकारियों ने यात्रियों और ट्रांसपोर्टरों से दुर्घटनाओं को रोकने और लोकप्रिय पर्यटक मार्ग पर सुचारू यातायात प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए परामर्श का अनुपालन करने का आग्रह किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर