ऑपरेशन साइबर शील्ड अभियानः ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के तीस ठग गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 11, 2025
जयपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। राजधानी जयपुर में जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी), जिला स्पेशल टीम जयपुर पश्चिम (डीएसटी) ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत कार्रवाई करते हुए तीस से ज्यादा बदमाशों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है। इनमें तीन लोग ऐसे भी गिरफ्तार किए गए जो ज्योतिष बनकर ऑनलाइन लोगों पूजा-पाठ करने के नाम पर रुपये ठग रहे थे। साथ ही इस ठगी में दो बाल अपचारी भी शामिल हैं। इस कार्रवाई में पुलिस ने 135 बैंक खाते और 64 यूपीआई आईडी ब्लॉक कराया है और साथ ही बीस एटीएम भी ब्लॉक किए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपिताें ने 30 करोड़ से अधिक की साइबर ठगी करना स्वीकार किया है।
जानकारी के अनुसार आरोपितों ने एक साल के दौरान यानी पिछले एक साल में नौ करोड़ 27 लाख रुपये से ज्यादा की राशि ठगों ने बैंक खातों से निकाली है जिसमें से करीब चालीस फीसदी से ज्यादा राशि यानी तीन करोड़ 85 लाख रुपये से ज्यादा पैसा पुलिस ने ब्लॉक कराया है। पकड़े गए अपराधी फर्जी वेबसाइट, ऑनलाइन लिंक और बैंक धोखाधड़ी के माध्यम से लोगों को जाल में फंसाते थे। जयपुर पश्चिम पुलिस के 51 पुलिसकर्मियों ने एक महीने तक अलग-अलग जगहों पर जांच पड़ताल की और उसक बाद पिछले दो से तीन दिनों के दौरान करीब तीस साइबर ठग धरे हैं। फिलहाल इस मामले में पूछताछ जारी है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि साइबर अपराध की चुनौती को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने ऑपरेशन साइबर शील्ड चला रखा है। इसके तहत जयपुर पश्चिम जिला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीस से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से मोबाइल, लैपटॉप, इंटरनेट डोंगल सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। जांच में मिले कागजों से करीब तीस करोड़ रुपये का लेनदेन का हिसाब मिला है। इसकी जांच शुरू कर दी गई है। ये लोग ऑनलाइन क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के साथ-साथ ऐप के माध्यम से लोगों को गेम खिलाते और लाखों रुपये लूटा करते थे। सूचना मिलने पर पुलिस की अलग-अलग टीम बनाई। फिर एक्शन किया गया।
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि साइबर ठगी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान साइबर शील्ड अभियान के तहत एनसीआरबी, डिजिटल सूत्रों से मिली जानकारी के बाद करधनी, हरमाड़ा, बिंदायका, करणी विहार, भांकरोटा, बगरू थाना पुलिस की विशेष टीम बनाई गई। बिंदायका, करधनी, कालवाड़ व हरमाड़ा में कुछ जगहों पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान मौके पर से पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक जैसे
मोनिटर, सीपीयू कीबोर्ड, माउस, लैपटॉप, मोबाइल, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, चेकबुक, एलईडी राउटर, स्वीच, नोटबुक, नकद, सिम कार्ड, चार्जर, एचडीएमआई केबल, एचडीएमआई कनेक्टर, पावर केबल उपकरण मिले,जिन्हे जब्त की गई। इस जांच में अभी तक लगभग 30 करोड़ के फ्रॉड के सबूत मिले हैं। कार्रवाई के दौरान कुल 135 बैंक अकाउंट, 64 यूपीआई आईडी, 20 एटीएम सीज करवा दिया गया हैं।
बैंक खाते की खरीद फरोख्त और साइबर धोखाधड़ी करने वालों को बैंक खाता उपलब्ध कराने चार गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि पुलिस थाना करधनी विहार क्षेत्र में बैंक खाते की खरीद फरोख्त, साइबर धोखाधड़ी करने वालों को बैंक खाता उपलब्ध कराने के संबंध में कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में फर्जी खाते मिले। इनका उपयोग साइबर फ्रॉड करने वाले कर रहे थे। इस पर कार्रवाई करते हुए जितेन्द्र कुमार अटल (24) निवासी सांभर जिला जयपुर हाल कालवाड़ रोड ,रमेश चौधरी (26) निवासी फुलेरा जिला जयपुर हाल करधनी ,रवि महावर (23) निवासी करधनी जयपुर और वेदप्रकाश भार्गव (46) निवासी चूरू हाल मुरलीपुरा को गिरफ्तार किया।
ज्योतिषी बनकर लोगों की समस्याओं को हल करने का झांसा देकर ठगी करने वाले तीन ठग गिरफ्तार
वहीं पुलिस थाना कालवाड़ ने करणी विहार क्षेत्र में ऑनलाइन धोखाधडी पर कार्रवाई की। यहां लोग ने इंस्टाग्राम पर अलग-अलग नामों से खुद के और अन्य लोगों के फर्जी आईडी बना रखे थे। जो एस्ट्रोलॉजिस्ट (ज्योतिषी) बनकर लोगों की समस्याओं को हल करने का झांसा दे रहे थे। ऑनलाइन पुरुषों व महिलाओं से पूजा-पाठ करने के नाम से पैसा लिया जा रहा था। इस पर पुलिस ने विक्रम भार्गव (25) निवासी लक्ष्मणगढ़, जिला सीकर,विकास कुमार (19) निवासी गंगाशहर जिला बीकानेर ,सचिन भार्गव (22) निवासी फतेहपुर जिला सीकर को गिरफ्तार किया।
क्रिकेट पर सट्टा लगवाने वाले बदमाश भी गिरफ्तार
हरमाड़ा थाना पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट व अन्य गेमों पर चल रहे सट्टे पर कार्रवाई की। यहां आरोपित ऑनलाइन गेमिंग साइट पर सट्टा विभिन्न आईडी की मदद से लगवा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गजेंद्र कुमार (30) निवासी हरमाड़ा जयपुर को गिरफ्तार किया। बिंदायका थाना पुलिस ने क्षेत्र मे चल रहे ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के खिलाफ कार्रवाई की। रेड के दौरान सामने आया कि आरोपित ऑनलाइन गेमिंग साइट पर सट्टा खिलवा रहे थे। इस पर टीम ने मौके से विष्णु सैनी (22) निवासी जयसिंहपुरा कच्ची बस्ती, गुरप्रताप सिंह (22) निवासी ग्राम सतकोहा पंजाब, गुरप्रीत सिंह (19) निवासी ग्राम सहारी गुरदासपुर पंजाब, रामरतन सैनी (25) निवासी ग्राम मोरीजा सामोद,कमलेश कुमार जाट (25) निवासी ग्राम खेड़ा कुम्भोलाव टोंक,राकेश जाट (25) निवासी ग्राम खेड़ा कुम्भोलाव टोंक,विशालदीप सिंह (22) निवासी ग्राम आलोवाल पंजाब्र और विनोद माहथा (40) निवासी ग्राम पटना झारखंड को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा भांकरोटा थाना पुलिस ने क्षेत्र में भी चल रहे आनलाइन क्रिकेट सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपित रोहित वाधवानी (30) पुत्र स्व. ज्ञानचन्द वाधवानी निवासी आदर्श कॉलोनी नियर धोराभाटा छत्तीसगढ़,राज वाधवानी (28) पुत्र ज्ञानचन्द वाधवानी निवासी आदर्श कॉलोनी छत्तीसगढ़,साहिल परपयानी (23) पुत्र रमेश परपयानी निवासी मातादेवाला छत्तीसगढ़,सिद्धार्थ गौतम (23) पुत्र स्व. अरुण गौतम निवासी शास्त्री कॉलोनी मध्यप्रदेश,राहुल रंगवानी (25) पुत्र अजय रंगवानी निवासी थाना राजेन्द्र नगर छत्तीसगढ़, विशाल निर्वाण (25) पुत्र शिवनारायण निर्वाण निवासी जवाहर गेट मौचीगली महाराष्ट्र और शुभम गाबवानी (26) पुत्र विनोद कुमार गागबानी निवासी मकान नंबर 36 एफ कमल विहार संतोषीनगर छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश