सोनीपत: ग्राम पंचायत टेहा को नगरपालिका में शामिल किए जाने का विरोध

- सरपंच

बोले ग्रामीणों के साथ खड़े रहेंगे, जरूरत पड़ी तो उच्च न्यायालय भी जाएंगे

सोनीपत, 3 अप्रैल (हि.स.)। गन्नौर नगरपालिका की ओर से ग्राम पंचायत टेहा को नगरपालिका

में शामिल करने का विवाद बढ़ गया है। गुरुवार को ग्रामीणों ने सरपंच आशीष त्यागी के

नेतृत्व में उनके गांव को नगरपालिका में शामिल करने की योजना के खिलाफ विरोध जताया।

ग्रामीणों ने कहा कि नगरपालिका में शामिल होने से गांवों का

विकास प्रभावित होगा। उन्हें छोटे-छोटे कामों के लिए नगरपालिका के चक्कर लगाने पडेंगे।

सरपंच आशीष त्यागी, पंचायत सदस्य विनोद कुमार, ग्रामीण, सीता राम, कृष्ण कुमार, प्रवेश

कुमार, अंकित आदि ने कहा कि ग्रामीण नहीं चाहते कि उनका गांव नगरपालिका में शामिल किया

जाए। ग्राम पंचायत के माध्यम से उनके गांव में विकास कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं,

जबकि नगरपालिका क्षेत्र के वार्डों में विकास कार्य नहीं हो पाते।

अपने काम करवाने

के लिए पार्षद चक्कर काटते रहते हैं। पहले अंतर्राष्ट्रीय मंडी में गांव की जमीन चली

गई। इसमें उनका शमशान घाट, मंदिर व जोहड़ की जमीन भी चली गई। इसका मामला उच्च न्यायालय

में चल रहा है। अब गांव को नगरपालिका में शामिल करने की बात सामने आ रही है। गांव विकास

के मामले में पूरी तरह से पिछड़ जाएगा। सरपंच आशीष त्यागी ने चेताया कि यदि जरूरत पड़ी

तो गांव को नगरपालिका में शामिल करने के फैसले के खिलाफ भी पंचायत उच्च न्यायालय का

दरवाजा खटखटाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर