गांदरबल में टबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 के तहत 600 से अधिक छात्रों की विशाल रैली

जम्मू,, 19 नवंबर (हि.स.)। गांदरबल में टबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 के तहत एक विशाल रैली का आयोजन किया गया जो सुबह 10 बजे मिनी सचिवालय से शुरू होकर एसएसपी ऑफिस गांदरबल तक पहुँची। रैली को एडीडीसी और एसएसपी गांदरबल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सीईओ, डीएचओ गांदरबल, कंगन, लार और वाकूरा के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, डीपीएमयू व बीपीएमयू के अधिकारी, आयुष विभाग, आशा वर्कर्स और विभिन्न स्कूलों के 600 से अधिक छात्र शामिल हुए।

राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे 60-दिवसीय अभियान का उद्देश्य युवाओं और समुदाय में तंबाकू मुक्त जागरूकता फैलाना, बच्चों को तंबाकू सेवन से बचाना, उन्हें छोड़ने के लिए प्रेरित करना और एक स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है। शिक्षा, स्वास्थ्य, आयुष और सामाजिक जागरूकता विभागों के तालमेल ने इस आयोजन को सफल बनाया। रैली का समापन एसएसपी ऑफिस पर हुआ जो एक स्वस्थ और नशा-मुक्त समाज के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह रैली 2047 तक तंबाकू-मुक्त भारत के राष्ट्रीय लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर