पूर्वी चंपारण,04 फ़रवरी (हि.स.)।बिहार फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर अपनी आठ सूत्री मांगों के समर्थन में और पिछले 13 दिनों से पटना के गर्दनीबाग में आमरण अनशन पर बैठे पीडीएस विक्रेता अंबिका यादव के समर्थन में मंगलवार को रक्सौल अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों ने संयुक्त बैठक की।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक सरकार उनकी मांगों को स्वीकार नहीं करती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी और राशन वितरण पूरी तरह बाधित रहेगा। बैठक की अध्यक्षता रक्सौल प्रखंड अध्यक्ष सर्वदेव राय ने की। उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार की तर्ज पर बिहार में भी डीलरों को 300 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन देने, 30,000 रुपये मानदेय देने, 2001 के कंट्रोल ऑर्डर के तहत मृत विक्रेताओं के परिवार को अनुकंपा का लाभ देने, साप्ताहिक अवकाश लागू करने, निलंबन आदेश को बहाल करने, राज्य खाद्य निगम के गोदाम से नेट वेट के आधार पर खाद्यान्न देने और 5 साल पुरानी पॉस मशीनों को 5जी तकनीक वाली नई मशीनों से बदलने की मांग की गई है।
डीलरों ने आरोप लगाया कि सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। अनशन पर बैठे बुजुर्ग डीलर अंबिका यादव का स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा है, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक पहल नहीं कर रही है। इस स्थिति को लेकर डीलरों में भारी आक्रोश है। बैठक के बाद डीलरों ने अपनी मांगों के समर्थन में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा। डीलरों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक हड़ताल जारी रहेगी, जिससे राशन वितरण बाधित रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार