प्रधानमंत्री आज शाम 4 बजे राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे



नई दिल्ली, 6 फ़रवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को शाम 4 बजे राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने आज सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, “आज शाम करीब 4 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्यसभा में बोलेंगे।”

उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस का जवाब देते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

   

सम्बंधित खबर