अमेरिका में सामाजिक विकास आयोग 2025 के 63वें सत्र में भाग लेगा भारतीय प्रतिनिधिमंडल
- Admin Admin
- Feb 10, 2025
![](/Content/PostImages/72eaa69464b181bec0d176682023423c_1167167765.jpg)
नई दिल्ली, 10 फ़रवरी (हि.स.)। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल अमेरिका में आयोजित होने वाले सामाजिक विकास आयोग 2025 के 63वें सत्र में भाग लेगा। यह सत्र 10 से शुरू होकर 14 फरवरी तक चलेगा।
सामाजिक विकास आयोग (सीएसओसीडी) के 63वें सत्र का उद्देश्य समावेशी सामाजिक नीतियों को आगे बढ़ाने और वैश्विक स्तर पर सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करने और महत्वपूर्ण सामाजिक विकास मुद्दों पर चर्चा और साझेदारी को बढ़ावा देना है।
सत्र के दौरान भारत प्रमुख विचार-विमर्श में सक्रिय रूप से भाग लेगा।
मंगलवार को राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर इस सत्र में प्राथमिक थीम : एकजुटता और सामाजिक सामंजस्य को मजबूत करना पर मंत्रिस्तरीय मंच से भारत का वक्तव्य प्रस्तुत करेंगी।
भारतीय प्रतिनिधिमंडल लगातार और जटिल संकटों के संदर्भ में सामाजिक लचीलापन बढ़ाने के लिए नीतियां के मुद्दों पर चर्चा करेगा। साथ ही सार्वभौमिक अधिकार-आधारित सामाजिक सुरक्षा प्रणालियों पर चर्चा में भी भाग लेगा।
सामाजिक विकास आयोग के इस सत्र के दौरान होने वाली चर्चाओं से सामाजिक कमज़ोरियों को दूर करने और संकटों का सामना करने में लचीलापन बढ़ाने में वैश्विक सहयोग को और गहरा करने की उम्मीद है। भारत मजबूत और अधिक लचीले समाजों के निर्माण के लिए अपने अनुभवों को साझा करने और वैश्विक साथियों से सीखने के लिए प्रतिबद्ध है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी