बागडोगरा एयरपोर्ट के विस्तार कार्य का प्रधानमंत्री करेंगे वर्चुअली शुभारंभ, सिक्किम में बनेगा नया एयरपोर्ट
- Admin Admin
- Oct 18, 2024
सिलीगुड़ी, 18 अक्टूबर (हि.स.)। बागडोगरा हवाई अड्डे के विस्तार कार्य का रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। उधर, पड़ोसी राज्य सिक्किम के लिए भी अच्छी खबर है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गंगटोक के पास रंगका में नया हवाई अड्डा बनाने का निर्णय लिया है, जिसका काम कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। सूत्रों के मुताबिक केंद्र ने सिक्किम के एकमात्र पाक्योंग एयरपोर्ट को वायु सेना को सौंपने का फैसला किया है। बागडोगरा एयरपोर्ट के विस्तार का काम काफी विलंब के बाद रविवार को शुरू हो रहा है। इस कार्य का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से वर्चुअली करेंगे। इसके लिए सिलीगुड़ी के कावाखाली मैदान में पंडाल लगाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार चीन पर नजर रखने के लिए केंद्र ने वायु सेना को पाक्योंग हवाई अड्डा सौंपने का फैसला लिया है। हालांकि, इसे सौंपने से पहले केंद्र सिक्किम में एक नया एयरपोर्ट बनाएगा। इसके लिए केंद्र ने गंगटोक से करीब 14 किलोमीटर दूर रंगका में जमीन चिह्नित कर ली है और प्राथमिक स्तर पर काम शुरू कर दिया है। घाटी क्षेत्र होने के कारण यहां पाक्योंग से भी बड़ा हवाई अड्डा बनाने का निर्णय लिया गया है। केंद्र बागडोगरा हवाई अड्डे के विस्तार या नए टर्मिनल के पूरा होने की समय सीमा के भीतर रंगका पर काम पूरा करने का भी प्रयास करेगा। माना जा रहा है कि सिलीगुड़ी-सिक्किम के बीच हवाई सेवाओं के साथ-साथ हेलीकॉप्टर सेवाएं भी शुरू हो जाएंगी।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार