प्रधानमंत्री की विदेश यात्राएं देश के लिए सम्मान लेकर आई है

जम्मू, 12 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष सत शर्मा सीए ने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्राओं ने भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा को काफी बढ़ाया है जिससे विभिन्न देशों के साथ मजबूत कूटनीतिक संबंध, आर्थिक सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिला है।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी को मिलने वाली हर अंतरराष्ट्रीय मान्यता न केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि 1.4 अरब भारतीयों के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि भारत की वैश्विक पहचान को मजबूत करने के हमारे प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों को दुनिया भर में स्वीकार किया जा रहा है।

सत शर्मा सीए ने कहा कि मॉरीशस से प्रधानमंत्री को मिला यह नवीनतम सम्मान अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों की लंबी सूची में एक और नाम जुड़ गया है। पिछले कुछ वर्षों में मोदी को विभिन्न देशों से कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है जो उनके नेतृत्व और भारत के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है।

उन्होंने कहा जब हमारे प्रधानमंत्री को इस तरह के सम्मान मिलते रहते हैं तो यह हमारे राष्ट्रीय गौरव को मजबूत करता है और हमें हर क्षेत्र में भारत की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित करता है। सत शर्मा सीए ने आगे कहा कि हर विदेशी यात्रा के साथ पीएम मोदी भारत की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करते हैं, आर्थिक विकास को बढ़ावा देते हैं और वैश्विक मंच पर भारत की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते हैं। मॉरीशस से उन्हें हाल ही में मिला सम्मान इस उल्लेखनीय यात्रा में एक और मील का पत्थर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर