नेत्र कुंभ में 2.3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं का हुआ नेत्र परीक्षणः डॉ. प्रवीण कुमार
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

लखनऊ, 12 मार्च (हि.स)। प्रयागराज महाकुंभ-2025 केवल आध्यात्मिक आस्था का संगम नहीं था, बल्कि इस दौरान आयोजित नेत्र कुंभ नेत्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक अभूतपूर्व मिसाल बन गया। नेत्र कुंभ अब तक के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन के दौरान किया गया सबसे व्यापक नेत्र चिकित्सा अभियान था। इस दौरान लाखों लोगों को निःशुल्क नेत्र परीक्षण, चश्मा वितरण और नेत्र स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं गयीं। यह बातें नेत्र कुंभ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार रेड्डी ने एक पत्रिका के कार्यक्रम में कही।
डॉ. रेड्डी ने बताया नेत्र कुंभ के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से आए 2.3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं का नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें से 1.6 लाख लोगों को मुफ्त दृष्टि सुधार चश्मे प्रदान किए गए और 17,000 से अधिक लोगों को आगे की चिकित्सा देखभाल के लिए रेफर किया गया। इस अभियान की सबसे बड़ी विशेषता थी इसकी तीव्र और सटीक सेवा 65% चश्मे वहीं के वहीं ऑर्डर पर बनाए गए और 97% चश्मे आठ घंटे के भीतर वितरित कर दिए गए। रिकॉर्ड समय में, सिर्फ 18 मिनट में चश्मा वितरण का अद्भुत उदाहरण भी देखने को मिला। इस अभियान की एक और बड़ी उपलब्धि यह रही कि नेत्र कुंभ ने एक सुव्यवस्थित रेफरल प्रणाली स्थापित की, जिसके जरिए जिन श्रद्धालुओं को विशेष इलाज की आवश्यकता थी, उन्हें देशभर के 240 से अधिक अस्पतालों से जोड़ा गया। इस प्रक्रिया में अत्याधुनिक आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर और संचालन दक्षता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि नेत्र कुंभ की विरासत लंबे समय तक जीवित रहेगी। यह अभियान न केवल लाखों लोगों की दृष्टि बचाने में सफल रहा, बल्कि इसने यह प्रमाणित किया कि आस्था के बड़े मंचों को सेवा और स्वास्थ्य जागरुकता के शक्तिशाली केंद्रों में बदला जा सकता है। अब नेत्र कुंभ की सफलता एक बड़े सामाजिक आंदोलन का रूप ले रही है, जिसका उद्देश्य है- रोकथाम योग्य अंधत्व मुक्त भारत का निर्माण। उल्लेखनीय है कि प्रयागराज महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन